आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 3 मिनट में 30 दंड-बैठक लगाने पर मुफ्त मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 3 मिनट में 30 दंड-बैठक लगाने पर मुफ्त मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट


नई दिल्ली / देश में पहली बार आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फ्री में प्लेटफार्म की टिकट मिलेगी, पर इसके लिए आपको अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ेगी। आपको शर्त के अनुसार 180 सेेकेंड में 30 बार दंड-बैठक (उठक-बैठक) करना होगा। इसके लिए मशीन के सामने पैरों के दो निशान बनाए गए हैं। इन पर खड़े होकर दंड-बैठक शुरू करना है। अगर आप 180 सेकेंड में 30 बार दंड-बैठक करते हैं तो मशीन में लगे डिस्पले पर आपको पॉइंट दिखता रहेगा।


यदि आपने निर्धारित समय में 30 पॉइंट हासिल कर लिए तो आपको 10 रुपए का प्लेटफार्म टिकट मुफ्त मिल जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस मशीन को ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट पहल के तहत दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर लगाया है। साथ ही यहां हेल्थ एटीएम, फुट मसाज, मसाज चेयर, एसी वेटिंग हॉल व मेडिकल स्टोर भी है।


हेल्थ एटीएम से 50 रुपए में 16 तरह की जांच


आनंद विहार स्टेशन पर हेल्थ एटीएम भी लगाया गया है। सफर के दौरान तबियत खराब होने पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। पैसेंजर बेहद कम समय में मामूली कीमत पर अपने स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जांच करवाकर तुरंत रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे स्टेशनों पर लोग मात्र 50 रुपए में फिटनेस संबंधित 16 तरह की जांच करवा सकते हैं।


स्टेशन पर मसाज की भी सुविधा


आनंद विहार स्टेशन पर पैसेंजर अपनी थकान भी मिटा सकते है। अगर आप सफर के दौरान थके हैं तो आपके लिए स्टेशन पर फुट मसाजर कियोस्क लगाए गए हैं। यहां पर पैसेंजर भुगतान कर अपना पैरों, हाथों, कंधों का मसाज करा सकते हैं। इसके लिए अलग-अगल दर निर्धारित है।


हमारी पहल पैसेंजरों की फिटनेस को बढ़ावा देना है। भविष्य में अन्य स्टेशनों पर ऐसी मशीनों को लगाया जाएगा, जिससे फिटनेस को बढ़ावा मिले। स्टेशन पर लगाई गई मसाज रोलर थ्रीडी टेक्निक से तीन दिशाओं से मसाज करती है। दवाएं बाजार में मिलने वाली दवाओं से 80% कम कीमत में मिलेंगी। -एसके लोहिया, सीएमडी, आईआरएसडीसी