कंझावला में गैंगवार; बदमाशों ने युवक पर की 60 राउंड फायरिंग, 30 गोलियां लगी, मौत

कंझावला में गैंगवार; बदमाशों ने युवक पर की 60 राउंड फायरिंग, 30 गोलियां लगी, मौत


नई दिल्ली / रोहिणी के कंझावला इलाके में बुधवार रात गैंगवार में कार सवार बदमाशों ने स्कार्पियो सवार युवक पर बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चलाईं। जिसमें युवक को करीब 25 से 30 गोलियां लगीं। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी हरियाणा की तरफ फरार हो गए। मृतक की पहचान अंचिल ठाकुर (30) के रूप में हुई है। मृतक अंचित एक महीने पहले ही हत्या के एक प्रयास के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था।


आपसी विवाद में हुई हत्या


पुलिस की जांच में पता चला है कि अंचिल का माजरा डबास गांव के दीपक के गिरोह से विवाद चल रहा था। 2 लाख रुपए का इनामी बदमाश दीपक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को शक है कि दीपक ने अपने साथियों से यह वारदात कराई है। दूसरी तरफ इस घटना में पुलिस गोगी, नीरज बवानिया गैंग पर भी शक जता रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अंचिल परिवार के साथ कराला गांव में रहता था।