सामूहिक विवाह समारोह में बैंड-बाजे की धुन पर जमकर नाचीं जनपद सीईओ स्वेच्छा सिंह
गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में फिंगेश्वर की जनपद सीईओ स्वेछा सिंह अपने डांस को लेकर चर्चा में हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो राजिम माघी पुन्नी मेले में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान का है। जब बैंडबाजे की धुन पर निकल रही बारातों में जनपद सीईओ सिंह जमकर नाच रही थीं। जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे नाचने से नवविवाहितों को भगवान ज्यादा आशीर्वाद देंगे तो मेरा सौभाग्य होगा।
दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से रविवार को 187 जोड़ों के आदर्श विवाह का आयोजन किया गया था। इसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी शामिल हुईं थीं। इस दाैरान जिले के अधिकारियों ने बाराती और घराती बनकर सभी दूल्हों की बैंडबाजे के बारात निकाली। इसमें सभी दूल्हे एक साथ शामिल थे। बारात में शामिल अधिकारियों में स्वेच्छा सिंह भी मौजूद थीं। उन्होंने बैंडबाजे की धुन पर जमकर डांस किया।
पूरे रास्ते लोग उन्हें देखते रहे, लेकिन वह अपनी ही धुन में मग्न गानों पर डांस करती रहीं। उनके नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों के बीच उनकी जमकर तारीफ होने लगी है। वहीं, लोग भी मान रहे हैं कि इस तरह के आयोजन और अधिकारियों के ऐसे साथ के चलते आपस में जुड़ाव बढ़ता है। मीडिया ने जब सीईओ स्वेच्छा सिंह से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके थिरकने से नवविवाहितों को भगवान यदि ज्यादा आशीर्वाद दें तो ये उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।