सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, 15 दिन पहले जहर खाया था
रायपुर / यहां सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट स्तर के अधिकारी की पत्नी की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला ने 9 फरवरी को जहर खाया था। उसका इलाज अंबेडकर हॉस्पिटल में चल रहा था। आत्महत्या के पुख्ता कारण सामने नहीं आए हैं, मगर पारिवारिक विवाद के चलते घटना की चर्चा है।
राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, आईपीएस अफसर देवनाथ सोमकुंवर की पत्नी सरिता के जहर खाने की घटना में पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की है। महिला का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है। देवनाथ छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय में नक्सल आपरेशन में एआईजी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।