सूरत में ‘नमस्ते ट्रम्प’ की 3डी रंगोली बनाई, पंजाबी कलाकार ने ट्रम्प की 10 फीट लंबी पेंटिंग तैयार की
नई दिल्ली / अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर देशभर में उत्साह है। पंजाब, गुजरात से लेकर तमिलनाडु तक के लोगों ने उनके स्वागत में पेंटिंग बनाई।गुजरात के सूरत में ट्रम्प के स्वागत के लिए कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की 3-डी रंगोली बनाई जिस पर 'नमस्ते ट्रंप' लिखा है।
पेंटिंग को बनाने में 20 दिन लगे
अमृतसर के पेंटिंग आर्टिस्ट जगजोत सिंह रूबल ने ट्रम्प की 10 फीट लंबी और 7 फीट चौड़ी पेंटिंग बनाई है। रूबल को इस पेंटिंग बनाने के लिए 20 दिन का समय लगा। रूबल का कहना है कि उनकी इच्छा इस पेंटिंग को अमेरिका की आर्ट गैलरी में प्रदर्शित करना है।
तरबूज पर मोदी और ट्रम्प की पेंटिंग बनाई
तमिलनाडु के थेनी में ट्रम्प के भारत दौरे पर फ्रूट कार्विंग में माहिर कलाकार एम. एलंचेजियन ने तरबूज पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी की खास तस्वीर उकेरी। यह तस्वीर भी लोगों द्वारा खासी पसंद की जा रही है।
गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन 10 साल की शिवांगी शर्मा ने भी पेंटिंग बनाई है। पेंटिंग की थीम यू (यूएसए) एंड आई (इंडिया) है।